South Africa vs India, 2nd ODI

Share

स्पोर्स्ट डेस्क hellobikaner.in  भारत और दक्षिण अफ्रीका के मध्य आज दूसरा एक दिवसीय मुकाबला अफ्रीका के बोलैण्ड पार्क में चल रहा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 287 रन बनाए है। अफ्रीका को अगर यह सीरिज जितनी है तो आज का मुकबाला जीतना जरूरी है। दूसरी तरफ भारत को इस सीरिज में कायम रहना है तो हर हाल में यह मुकाबला जीतना पड़ेगा।

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज राहुल न 55 व शेखर धवन ने 29 रनों का योगदान दिया। विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए वही भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज पंत ने शानदार 85 रनों का योगदान दिया। अंत में शार्दुल ठाकुर ने अच्छी बल्लेबाजी की और महत्वूपर्ण 40 रनों का योगदान दिया। अश्विन ने 25 रनों का योगदान दिया। राहुल की कप्तानी में अफ्रीका के साथ ये दूसरा एक दिवसीय मुकाबला भारत खेल रहा है।

आज हारे तो सीरिज हारे
भारत को आज का मुकाबला जीतना ही होगा अगर आज यह मुकाबला अफ्रीका से हार जाते है अफ्रीका इस सीरिज में 2-0 से आगे हो जाएगी और भारत यह सीरिज हार जाएगी। भारत पहले ही टेस्ट सीरीज हार चुकी है। आपको बता दे की भारत और अफ्रीका के बीच टी-२० मुकाबले भी होने बाकी है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page