Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। सनातन धर्म रक्षा मंच के बैनर तले बुधवार को जंगलेश्वर महादेव मंदिर में हुई धर्मसभा में जगदगुरू अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा, सनातन धर्म में गायों को मां का दर्जा दिया गया है।

गाय की रक्षा करना ही हमारा कर्तव्य है। उन्होंने अब गाेमाता को पशु सूची से हटाकर उसे अलग सूची दर्ज करने की मांग करते हुए गाय को राष्ट्र माता का दर्जा देने की बात कही।

इसके लिए गाे संसद का आयोजन के जरिए गाे माता की बात को आगे बढ़ा रहे हैं। शंकराचार्य ने कहा कि हमारे पर गाेरक्षा कर गाेमाता की हत्या कर मांस बेचने के पाखंडी आरोप लग रहे हैं। इस कलंक को मिटाने के लिए गाे संकल्प यात्रा कर रहे हैं। इसके तहत 14 जून को 36 प्रदेशों के प्रमुखों की बैठक हरिद्वार में होगी।

24,25 और 26 जुलाई को गाे संसद का शपथ ग्रहण समारोह होगा। देश के संसदीय क्षेत्रों के सदस्य वहां शपथ लेंगे। वहां चर्चा कर संसद को अवगत करवाएंगे। सितंबर-अक्टूबर में सभी प्रदेशों में गौ सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। 7,8 और 9 नवंबर को दिल्ली में संसद होगी।

उसमें 10 लाख से ज्यादा लोग एकत्रित होकर भारत पर लगे इस कलंक को मिटाने का संकल्प लेंगे। सनातन धर्म मंच के संतोषानंद ​सरस्वती महाराज ने बताया कि धर्मसभा में शिवबाड़ी मठ के विमर्शानंद गिरी, राजालदेसर के शिवेंद्रशरूप महाराज, बजरंगदास महाराज, अमरानंद भारती, अजरानंद, संजय महाराज, वसुंधरानंद महाराज ने भी विचार रखे।

इससे पहले पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा, पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा के आचार्यत्व में ऋग्वेदिय राका वेद पाठशाला के वेदपाठी बालकों ने वैदिक मंगलाचरण से कार्यक्रम प्रारम्भ किया। कार्यक्रम में अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के सामने कथावाचक पंडित भाईश्री को अपने पास बैठाया। सनातन धर्म मंच के सुरेंद्रसिंह शेखावत ने बताया कि सनातन धर्म रक्षा मंच हर वर्ष सनातन धर्म में जुड़े परिवारों की बच्चियों का सामूहिक विवाह और हर वर्ष बडे संतों को बुलाकर ऐसा ही कार्यक्रम रखा जाएगा। सफल कार्यक्रम बनाने में कम्युनिटी वेलफेयर साेसायटी के कन्हैयालाल भाटी, महिला अध्यक्ष मंजू गोस्वामी, श्रुति बागड़ी, जयश्री भाटी, कीर्ति भाटी, जयसिंह राजपुरोहित, विमल बिनावरा, सीताराम सिंह देसलसर, इन्द्रसिंह हियादेसर, उषा गहलोत, पूनम चौधरी, भागीरथ कुमावत आदि का सहयोग रहा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page