हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। युवाओं की पहली पसंद बनी बुलट मोटरसाइकिल को मॉडिफाइड करवाकर साइलेंसर लगवाकर उससे पटाखे बजाने का शगल उनके लिए भारी पड़ सकता है। बाइक पर वहीं साइलेंसर लगा हो, जो कंपनी की ओर से प्रमाणीकृत है।
बीकानेर पुलिस प्रशासन के महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने रेंज के सभी थानाधिकारियों, चौकी एवं ट्रैफिक प्रभारियों को आदेश दिए हैं कि वे बुलेट बाइक पर घूम कर हुड़दंग मचाने वाले युवकों के खिलाफ सख्ती करें। आईजी के निर्देश पर 18 से 20 अप्रेल तक बीकानेर के अलावा हनुमानगढ़,चूरू व श्रीगंगानगर जिले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
बुलेट मोटरसाइकिल का साइलेंसर बदलने वालों मिस्त्रियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह जानकारी पता करेंगी कि कहाँ और किस दुकानदार या मिस्त्री ने साइलेंसर बदला है। ऐसे साइलेंसर बदलने वालें मिस्त्रियों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की जाएगी, ताकि उनको सबक मिले। पुलिस इसकी भी जांच-पड़ताल करेगी।
बाइक विक्रेता कंपनियों के प्रतिनिधियों की मानें, तो युवाओं में बुलेट मोटरसाइकिल का क्रेज बढ़ रहा है। यही कारण है कि अब शहर में बुलेट मोटरसाईकिलों की भी संख्या में बढोतरी हो रही है। मगर युवा बुलेट में तेज आवाज करने व पटाखे बजाने के लिए मैकेनिक से बुलेट मोटरसाइकिल पर ऐसा साइलेंसर लगवा लेते हैं कि जब मोटरसाईकिल का प्रेशर एकदम से बढ़ जाता है।
ऐसे में उसमें लगा बटन दबाते ही मोटरसाइकिल के साइलेंसर से जोरदार आवाज पैदा होती है। ऐसा लगता है कि कहीं आसपास कोई गोली चल गई हो। बुजुर्गों व दिल के मरीजों के लिए भी यह काफी खतरनाक होता है।
चार महीने पहले जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से बुलेट मोटरसाइकिल को मॉडिफाइड करवाकर साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज फोड़ने वालों के खिलाफ दस दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया था। उस दौरान पुलिस ने 165 बुलेट मोटरसाइकिलों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इनका साइलेंसर खुलवाने के बाद जुर्माना जमा करवा कर छोड़ा गया।