Share

श्रीगंगानगर hellobikaner.in पंचायती राज आम चुनाव 2021 के दौरान पंचायत समिति क्षेत्रा श्रीगंगानगर, सादुलशहर व करणपुर के गांवों में जिला कलक्टर जाकिर हुसैन व पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली व कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिये। एसडीएम गंगानगर उम्मेद सिंह रतनू, सीओ अरविंद बेरड़ सहित अन्य अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।

दिव्यांगों ने उत्साहपूर्वक मतदान किया
पंचायती राज आम चुनाव 2021 के दौरान पंचायत समिति क्षेत्रा श्रीगंगानगर, सादुलशहर व करणपुर क्षेत्रा में मतदान शान्तिपूर्ण ढ़ंग से हुए। दोपहर 1 बजे तक श्रीगंगानगरमें 2 ई छोटी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भाग संख्या 116 में 358 वोट डले। यहां दिव्यांग वीरचंद पिता ओमप्रकाश उम्र 30 वर्ष ने वोट डाला। इसी प्रकार भाग संख्या 118 में दोपहर 1 बजे तक वोटिंग 185 तथा तीन दिव्यांगों ने यहां मतदान किया। भाग संख्या 115 में 72 वर्षीय दिव्यांग राम प्यारी ने मतदान किया।

वे चलने फिरने में असमर्थ होने के बावजूद उत्साहपूर्वक मतदान करने आई। 6 एलएनपी कुण्डलावाला में 80 वर्ष से ऊपर दिव्यांग बलवंत कौर तथा दिव्यांग रामप्रताप ने मतदान किया। इसी मतदान केन्द्र में 100 वर्षीय बुजुर्ग दिव्यांग मतदाता गुरनाम कौर ने वोट दिया। 11 एलएनपी ख्यालीवाला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 90 वर्षी महेन्द्र कौर, 70 वर्षीय कस्तूरी देवी व 60 वर्षीय जसवीर कौर ने उत्साहपूर्वक मतदान किया।

जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी जाकिर हुसैन ने अधिक से अधिक मतदान करने लिये मतदाताओं को प्रेरित किया था, जिसका असर बुधवार को देखने को मिला। जहां अधिकतर मतदान केन्द्रों में बुजुर्ग व दिव्यांग लोगों में मतदान के प्रति विशेष उत्साह देखा गया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page