तेरापंथ महिला मंडल, काठमांडू

तेरापंथ महिला मंडल, काठमांडू

Share

काठमांडू hellobikaner.com तेरापंथ महिला मंडल, काठमांडू अपने उद्देश्य अनुरूप विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं सेवा मूलक कार्य संचालन करती आयी है। इन कार्यो को मूर्त्त रूप देने हेतु अर्थ की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है तथा प्राप्त अनुदान से इस संस्था के कार्य संचालन में सहयोग होता है। अत: अर्थ संग्रह हेतु श्री उत्सव प्रर्दशनी का आयोजन 19 अक्टुबर को किया गया। नवकार महामंत्र के उच्चारण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

ललित मरोटी के अनुसार श्री उत्सव प्रर्दशनी का उद्धघाटन प्रदेश के गवर्नर CNN Heroes माइती नेपाल के संस्थापक, पदम् श्री, पूर्व बालक-बालिका एवं समाज कल्याण मंत्री, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा तुलसी कतृत्व पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती अनुराधा कोइराला के द्वारा किया गया। इन्होंने सभी स्टाल का निरिक्षण किया ओर कार्यक्रम की भरपूर सराहना की। अध्यक्षा श्रीमती प्रेमा नाहटा ने आगंतुकों का स्वागत किया । तत्पश्चात सभासद एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री गगन जी थापा, नेपाली कांग्रेस महिला संगठन की महासचिव श्रीमती धन जी खतिबड़ा , सभासद पूर्व सचेतक नेपाली कांग्रेस श्रीमती राधा जी धले ओर सभासद एवं अध्यक्ष लेखा समिति न्योछे नारायण जी श्रेष्ठ ने भी कार्यक्रम की शोभा बढायी।

इसके साथ ही रंगोली प्रतियोगिता में सभी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। जिसकी मुख्य अतिथि पूर्व युवराज्ञी(Former Queen) हिमानी शाह ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया एवं सभी को पुरस्कृत किया। तेरापंथ महिला मंडल द्वारा National lable पर श्रीमती अनुराधा कोइराला एवं हिमानी शाह को मानर्थ सदस्य बनाया गया। सुनो वक़्त की पुकार, प्लास्टिक को करे इन्कार के I support form भी भरवाये गये।

सभी संघ-संस्थाओं के अध्यक्ष और पदाधिकारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की कार्यसमिति सदस्य एवं ते.म.म. काठमांडू की कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती वंदना बरड़ीया, प्रथम उपाध्यक्ष श्रीमती अमिता नाहटा, द्वितीय उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता बोथरा का अथक श्रम इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रहा।कार्यक्रम का कुशल संचालन और आभार मंत्री संगीता लुनिया ने ज्ञापीत किया l

About The Author

Share

You cannot copy content of this page