श्रीगंगानगर। खान राज्यमंत्री श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी ने कहा कि शहादत को सलाम कार्यक्रम के तहत मानव श्रृंखला के लिये उमड़ा जनसैलाब पूरे विश्व को यह संदेश देगा कि भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र है।श्री टीटी मंगलवार को शहादत को सलाम कार्यक्रम के तहत श्रीगंगानगर से रोजड़ी तक बनने वाली मानव श्रृंखला से पूर्व भारत माता चौक पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
श्री टीटी ने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समानान्तर चार जिलों में लगभग 750 किलोमीटर लम्बाई की मानव श्रृंखला बनाई गई है, जो अपने आप में एक इतिहास बनायेगी।
श्रीगंगानगर जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने शहादत को सलाम कार्यक्रम के तहत बनाई गई मानव श्रृंखला के अवसर पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इससे देश का मान बढ़ेगा। कार्यक्रम से पूर्व भारत माता चौक पर लगाये गये 110 फीट ऊंचाई के ध्वज को फहराया गया। ध्वज फहराने के पश्चात राष्ट्रगान हुआ।
शहादत को सलाम कार्यक्रम के दौरान भारत माता चौक से लेकर रोजड़ी तक श्रीगंगानगर की सीमा में बनाई गई मानव श्रृंखला के दौरान युवाओं व नागरिकों में जोश व उत्साह देखा गया। जगह-जगह ढोल, बैण्ड तथा देशभक्ति के गानों पर झूमते हुए नागरिक नजर आये। मानव श्रृंखला के दौरान हाथों में तिरंगे लिये हुए भारत माता की जय तथा वन्देमातरम के नारे गुंज रहे थे।
राजस्थान सरकार की ओर से मानव श्रृंखला के अवसर पर शहीदों को श्रृद्धाजंलि देने के लिये हेलीकोप्टर की विशेष व्यवस्था की गई थी। यह हेलीकोप्टर पूरे क्षेत्र में पुष्पवर्षा करता हुआ निकला। जब पुष्पवर्षा की जा रही थी, तब युवाओं ने हाथ उठाकर भारत माता के जयकारे लगाये।
इस अवसर पर विधायक श्री गुरजंट सिंह बराड, विधायक श्रीमती कामिनी जिंदल, नगर विकास न्यास अध्यक्ष श्री संजय महिपाल तथा सभापति श्री अजय चांडक सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।