श्रीगंगानगर, hellobikaner.in गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2022-23 के अनुसार श्रीगंगानगर में नर्सिंग महाविद्यालय की स्वीकृति के पश्चात गांव 3सी छोटी में 1.012 हेक्टर भूमि आवंटित कर दी गई है। गौड़ ने बताया कि नर्सिंग महाविद्यालय के लिये भूमि आवंटन होने से भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी। उन्होंने बताया कि नर्सिंग महाविद्यालय शुरू होने से यहां के युवाओं को लाभ मिलेगा।
जिला कलक्टर रूक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि ग्राम 3सी छोटी तहसील श्रीगंगानगर के मुरब्बा नंबर 15 में किला नंबर 1 ता 4 कुल 1.012 हेक्टर भूमि जो राजस्व रिकॉर्ड में राजकीय उपयोग प्रयोजन हेतु आरक्षित है, नर्सिंग महाविद्यालय को आवंटित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव कार्यालय संभागीय आयुक्त बीकानेर को भूमि आवंटन की स्वीकृति हेतु भिजवाया गया था, संभागीय आयुक्त बीकानेर द्वारा स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
संभागीय आयुक्त बीकानेर संभाग बीकानेर से प्राप्त स्वीकृति की पालना में राजस्थान भू-राजस्व (स्कूलों,कॉलेजों, चिकित्सालयों, धर्मशालाओं सार्वजनिक उपयोग के अन्य भवन निर्माणार्थ बिना कब्जे की सरकारी कृषि भूमि का आवंटन) नियम, 1963 के प्रावधानों के तहत गांव 3सी छोटी तहसील श्रीगंगानगर के मुरब्बा नंबर 15 के किला नंबर 1 ता 4 कुल 1.012 हेक्टर भूमि जो राजस्व रिकॉर्ड में राजकीय उपयोग प्रयोजन हेतु आरक्षित है, को नर्सिंग महाविद्यालय के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग को विभिन्न शर्तों पर निःशुल्क आवंटन की गई है।
आवंटन सरकारी विभाग को है अतः निःशुल्क किया जाता है। भूमि का जिस प्रयोजन के लिए आवंटन किया गया है, उसी प्रयोजन के लिए उपयोग किया जाएगा। संपत्ति के अधिकार राज्य सरकार में निहित होंगे। निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप सड़क मार्ग के मध्य बिन्दु से नियमानुसार निर्धारित दूरी छोड़कर निर्माण करना होगा।