hellobikaner.com

Share

महावीर रांका ने पीबीएम में भोजनालय हेतु मांगा भूखंड

 

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क hellobikaner.com राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य महेश गोयल ने सोमवार को बालिका गृह का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं को सराहा। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने गोयल को बालिका गृह के निर्माण के साथ ही जो-जो सुविधाएं प्रदान की गई है उनका अवलोकन करवाया।

 

 

इस दौरान बालिका गृह अधीक्षक शारदा चौधरी, सहायक निदेशक कविता स्वामी, छात्रावास अधीक्षक नीलम पंवार, व्यवसायी सुभाष मित्तल व विनोद गोयल भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर रांका ने राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य महेश गोयल को एक मांग पत्र सौंपते हुए पीबीएम परिसर में सार्वजनिक भोजनालय हेतु 10 हजार स्कै.फुट स्थान उपलब्ध करवाने की मांग की।

 

 

अध्यक्ष रांका ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में संभाग के अनेक क्षेत्रों मरीज इलाज हेतु आते हैं। मरीज व उनके साथ आए परिजन को कम दरों में भोजन की सुविधा प्रदान ऐसे भोजनालय की स्थापना ट्रस्ट द्वारा करने की योजना है। यदि पीबीएम परिसर में ही 10 हजार स्कै.फुट स्थान मिल जाता है तो आसानी से भोजनालय संचालित हो सकेगा। उक्त भोजनालय हेतु बिल्डिंग, निर्माण, मेंटिंनेंस खर्च आदि सभी खर्चों का भुगतान ट्रस्ट द्वारा वहन किया जाएगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page