जयपुर । मेडिकल कॉलेज जयपुर द्वारा छात्र-छात्राओं की रैगिंग रोकने के संबंध में विभिन्न कदम उठाये गये है तथा कॉलेज स्तर पर एन्टी रैगिंग कमेटी के गठन के साथ एन्टी रैगिंग दलों का गठन किया जाकर शिकायत निवारण समिति का गठन किया गया है।
एस.एम.एस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्चतम न्यायालय एवं भारतीय चिकित्सा परिषद व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देशों की पालना मेें एस.एम.एस मेडिकल कॉलेज में छात्र-छात्राओं की रैगिंग रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि एन्टी रैगिंग दलों में कॉलेज फैकल्टी के विभिन्न सदस्यों, हॉस्टलों के वार्डन, सहायक विधि परामर्शदात्री, मनोवैज्ञानिक, शारीरिक शिक्षक राज्य सरकार के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं व मीडिया केे प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं की रैगिंग रोकने के लिए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन को कॉलेज एवं चिकित्सालय परिसर के आसपास निगरानी रखने एंव पुलिस को गश्त करने के लिए लिखा गया है। उन्होंने बताया कि रैगिंग रोकने के लिए तथा किसी भी प्रकार की शिकायत एवं परिवेदना के निवारण के लिए सभी छात्र-छात्राओं को ब्रोशर वितरित करायें जायेंगे। वरिष्ठ छात्र-छात्राओं को कॉलेज में नहीं आने हेतु एक अगस्त से 14 अगस्त तक दो सप्ताह का अवकाश घोषित किया गया है।
एस.एम.एस मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के कारण जो छात्र-छात्रा ग्रसित हो अथवा कोई भी शिकायत हो तो वह यू.सी.जी. की ट्रोल फ्री हेल्प लाइन नम्बर 1800-180-5522 या एस.एम.एस मेडिकल कॉलेज जयपुर में स्थापित टोल फ्री हेल्प लाइन नम्बर 1800-180-6020 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।