हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर की गौरीशंकर कॉलोनी में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) में कम अंक आने से अवसाद में आयी एक छात्रा द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने दूसरे प्रयास में भी 19 वर्षीया तरु सिंह नीट में 720 में से 278 अंक मिलने के बाद से अवसाद में थी।
मृतका के पिता एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं जबकि मां एक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। तरु का बड़ा भाई चिराग बीएससी फर्स्ट ईयर में पढ़ता है। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय वे तीनों ही घर पर नहीं थे। आसपास के लोगों की मदद से तरु को आरबीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी।