हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदन मोहन आचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में व्यवसायिक शिक्षा योजना अंतर्गत कक्षा 11 में अध्यनरत छात्र-छात्राओं का ओजेटी(ऑन जॉब ट्रेनिंग) के सातवें दिन विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह पूनिया प्रभारी बीरबल कस्वा व मुनेश जी व हेल्थ केयर ट्रेनर ऋषि कुमार शर्मा के साथ नाथ अस्पताल ले गए।
हॉस्पिटल में विद्यार्थियो ने आज अस्पताल के आर्थो वार्ड में ड्यूटी की ओर हड्डियों की बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि। विद्यार्थियों ने पेशेंट की हड्डी टूट जाने पर प्राथमिक उपचार और प्लास्टर करने के बारे में सीखा। विद्यार्थियों ने भी उत्साह से सीखा।
डॉ अजीत सिंह ने विद्यार्थियों को आज कैल्शियम की कमी से होने वाले रोगों के बारे में बताया और उनसे कैसे बचाया जाए इस बारे में जानकारी दी ।उन्होंने विद्यार्थियों को ओस्टियोपोरोसिस के बारे में बताया। प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को अस्पताल में हो रही ओजेटी से प्रेरणा लेने और इससे सीखकर आगे भविष्य निर्माण पर ध्यान देने पर चर्चा की और बच्चो को उत्साहित किया। विद्यार्थियों में भी काफी उत्साह रहा और उन्होंने अस्पताल की गतिविधियों को जाना।