Share

हैलो बीकानेर। युवा भारत पतंजलि योगपीठ की ओर से आज बुधवार को प्रातः 7 से 8.30 बजे तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बारहगुवाड़ (पुष्करणा स्कूल) मंे युवा भारत के जिला प्रभारी एवं योग शिक्षक दीपक शर्मा के नेतृत्व में एक दिवसीय निःशुल्क योग शिविर एवं योग विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया। योग शिविर के आयोजन में लगभग 1000 से अधिक बालिकाओं ने एकरूपता के साथ योगाभ्यास किया। शिविर के प्रारम्भ में योग शिक्षक दीपक शर्मा ने छात्राओं को भस्त्रिका, कपालभाति, बाह्य, अग्निसार, उज्जयी, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, उद्गीत-प्रणव प्राणायाम का अभ्यास करवाया, तत्पश्चात् कमर दर्द, तनाव, उच्चरक्त चाप, मधुमेह, मोटापा एवं सरदर्द के निवारण हेतु विशेष आसनों का अभ्यास करवाया एवं घरेलू उपचार बताये।


योग शिविर के समापन पर सभी छात्राओं को पतंजलि के उत्पादों का निःशुल्क वितरण किया गया और स्वदेशी अपनाओं देश बचाओं के नारे लगाते हुए सभी छात्राओं ने चीनी सामान के बहिष्कार करने का संकल्प लिया। इसी क्रम में शिविर में युवा प्रभारी दीपक शर्मा, सह-प्रभारी गणेश प्रजापत, प्रफुल्ल व्यास, डॉ. अमित पुरोहित, कुसुम वर्मा, श्वेता व्यास, नन्दिनी व्यास, यशस्विनी शर्मा, श्वेता प्रजापत ने छात्राओं के अलग-अलग समूह बनाकर योगाभ्यास करवाया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य मधु पुरोहित ने छात्राओं को नियमित योग एवं स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया, साथ ही विद्यालय के शिक्षक जिनमें करूणा सोलंकी, वीना भनोत, अतिमा माथुर, ज्योति सारस्वत, निधि गुप्ता, सुनीता मोहता, राजीव, प्रसन्ना पारीक ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page