बीकानेर (हैलो बीकानेर न्यूज़)। गजनेर रोड़ स्थित जवाहर पार्क में स्वामी विवेकानन्द जयन्ती/युवा दिवस के अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों को सामूहिक योग एवं सूर्यनमस्कार का अभ्यास करवाया गया। जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शारीरिक शिक्षक रामेन्द्र हर्ष ने बताया कि योग गुरू दीपक शर्मा के सान्निध्य में 200 से अधिक विद्यार्थियों ने सामूहिक सूर्यनमस्कार कर युवा शक्ति को संगठित एवं देश हित में कार्य करने का संदेश दिया। शारीरिक शिक्षक रामेन्द्र हर्ष ने कहा कि सूर्यनमस्कार विद्यार्थियों के मानसिक, बौद्धिक एवं शारीरिक उत्थान के लिए कारगर है।
योग गुरू दीपक शर्मा ने कहा स्वामी विवेकानन्द के विचारों और आदर्शाें ने सभी पीढ़ियों को प्रभावित किया है, युवा देश का भविष्य है और स्वामी विवेकानन्द के मुल उद्घोष ‘‘उठो जागो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए तब तक रूको मत’’ को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान कर राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की महता पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वदेशी, नशा मुक्ति एवं पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प दिलाया तत्पश्चात् स्वामी विवेकानंद के आदर्शाे को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक श्यामराज शर्मा, रामेश्वर ओझा, गोविन्द पुरोहित, गणेशदत, जुगलकिशोर, अमित चौधरी, महिपाल ने अपना विशेष सहयोग किया।