शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
सादुलपुर,मदनमोहन/अविनाश के. आचार्य। राजगढ़ शहर की मोहता पब्लिक स्कूल में आईएसओ सी.सी. तथा स्काउट व गाइड का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। मोहता संस्थाओ के सीईओ डॉ.पीसी ताम्बी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी सुभाष कुमार भड़िया एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस उपअधीक्षक सुरेश चन्द्र जांगिड़, स्काउट गाइड के सचिव दलीप सहारण थे। इस मौके उपखण्ड अधिकारी भड़िया ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि मन लगाकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर एक सभ्य नागरिक बनकर देश की सेवा करें साथ ही अपने जन्मदिवस पर कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देख-भाल करें तथा पौधा लगाने के लिए ओरो को भी प्रेरित करंे। उन्होने पोलीथिन थैलियो का उपयोग बन्द करने की अपील की वहीं पुलिस उपअधीक्षक जांगिड़ ने छात्र-छात्राओ को मेहनत व लगन के साथ अपना कॅरियर बनाने की सलाह दी। कार्यक्रम में स्काउट गाइड के सचिव सहारण ने विद्यार्थियो को स्वच्छ भारत अभियान में भागीदारी निभाने तथा साफ सफाई रखने के सहज तरिके बताऐं तथा स्काउट गाइड को सच्चा देश भक्त बन कर दूसरो की सेवा करने का संकल्प दिलवाया। प्राचार्य राजीव अरोड़ा व उपप्राचार्य इन्द्रसिंह ने अतिथियो का आभार व्यक्त किया। इस मौके राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड की संयुक्त सचिव भगवानी चौधरी, दिनेश शर्मा, समर्पित सेवा संस्थान की संयोजिका गायत्री पूनियां ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में अतिथियो एवं मोहता संस्थाओ के सीईओ डॉ.पीसी तांबी ने आईएसओ प्रमाण-पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर अदरीश गहलोत, सीमा साबू, आर.एस.शेखावत, पारूल शर्मा, नेहा सोनी आदि ने भागीदारी निभाई। संचालन मीरा राठौड़ तथा चुन्नीलाल ने किया।