बीकानेर hellobikaner.com कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर से प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव देखने को मिलेंगे। राजस्थान सरकार द्वारा छात्रसंघ चुनाव दिनांक की घोषणा होती ही कॉलेजों में हलचल होनी शुरू हो गई।
छात्र व छात्राएं कॉलेजों में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया में लग गए। इस दौरान आज बीकानेर के जैन कन्या कॉलेज से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी या विद्यार्थी परिषद) के पैनल से नामांकन दाखिल करने आई छात्राएं छात्रसंघ चुनाव में हिन्दू रैली जैसा माहौल बना दिया।
सड़क पर वाहनों की कतार के संग भगवा साफा पहने छात्राओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी या विद्यार्थी परिषद) के पैनल के पक्ष में नारे लगाते हुए चुनावी माहौल बना रही थी।
जैन कन्या कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी या विद्यार्थी परिषद) पैनल से पल्लवी कच्छावा अध्यक्ष, वंशिका बोथरा उपाध्यक्ष, गार्गि सोलंकी महासचिव और कोमल राठौड़ सह सचिव पद के लिए मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही है।
आपको बता दें की छात्र संघ चुनाव 2022 का आयोजन 26 अगस्त को होगा। 26 अगस्त को मतदान के बाद 27 अगस्त को मतगणना और जीते हुए प्रत्याशियों को शपथ कार्यक्रम आयोजित होगा।