बगदाद। दक्षिणी इराक के नासरिया शहर में आज एक रेस्टोरेेंट और पुलिस नाके पर आतंकवादियों के हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 50 हो गई है और 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं। पुलिस और चिकित्सा सूत्राें ने आज यह जानकारी दी।
नासरिया स्वास्थ्य निदेशालय के जासिम अल खालिदी ने बताया कि शहर के अस्पताल में 50 शव लाए गए हैं और कुछ घायलों की हालत गंभीर है जिसे देखते हुए मृतकों की संख्या में बढ़ाेत्तरी से इंकार नहीं किया जा सकता है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दक्षिण पश्चिम नासरिया शहर में एक रेंस्टोरेंट के भीतर एक आत्मघाती हमलावर ने अपने आपको उड़ा लिया और वहां मौजूद पुलिसकर्मियाें पर तीन चार लोगों ने जाेरदार गोलीबारी शुरू कर दी। चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि मरने वालों में चार ईरानी नागरिक भी हैं।
अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन यह हमला जिस क्षेत्र में हुआ है वहां इराकी सुरक्षा बल इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ रहे हैं।