बीकानेर / श्रीडूंगरगढ़। वर्तमान आपाधापी के युग में व्यक्ति मानसिक रूप से कितना कमजोर होता जा रहा है इसका एक और परिणाम देखने को मिला सोमवार को नेशनल हाईवे पर। नेशनल हाईवे पर झंझेऊ गांव के पास झंझेऊ का ही निवासी 30 वर्षीय युवक विरेन्द्र सिंह ने खेजड़ी से लटक कर आत्महत्या कर ली व शव करीब 2 घंटे तक खेजड़ी से लटका रहा तो हाईवे से गुजरने वाले राहगीरों में दहशत का माहौल हो गया।
शेरूणा थानाधिकारी श्यामसुंदर ने बताया कि झंझेऊ निवासी विरेन्द्र सिंह दोपहर करीब 12 बजे अपने घर से निकल कर हाईवे पार करते हुए खेजड़ी के नीचे आकर बैठा एवं अपने साथ लाए शराब के दो पव्वों का सेवन भी वहीं पर किया। शराब पीने के बाद उसने उसी खेजड़ी के पेड से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेते हुए श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया है। पुलिस को मौके पर शराब के दो खाली पव्वे, पानी की बोतल, कुरकुरे के पैकेट आदि भी मिले है। इससे यही अनुमान लगाया जा रहा है शराब के नशे में मृतक ने आत्महत्या का कदम उठा लिया।
यह न्यूज़ भी पढ़े :
राजस्थान के मशहूर लोक नर्तक की सड़क हादसे में मौत
सांड से घायल हुए युवक की हुई मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप, कलक्टर ने कमेटी गठन के दिए आदेश
सड़क हादसे में चार जनों की हुई मौत, 2 घायल