जयपुर । सूरज राजस्थान में आग उगल रहा है। सोमवार से नौतपा शुरू हो गया है। बीकानेर, जोधपुर, जयपुर सहित छह संभागों में आगामी तीन दिन लू का रेड अलर्ट है यानी इन इलाकों में भीषण लू की चेतावनी है। प्रदेश में 29 मई के बाद तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट के आसार हैं जिससे लू से भी राहत मिलेगी। सोमवार को चूरू में सबसे अधिक तापमान 47.5 डिग्री रहा। बीकानेर में 46.8 तो कोटा में 46.5 डिग्री रहा।
29 के बाद गर्मी से मिलेगी राहत !
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 25 से 28 मई तक राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर व कोटा संभाग के जिलों में भीषण लू का दौर जारी रहेगा। 29 मई से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में दो से तीन डिग्री से. तक गिरावट होगी तथा लू से राहत मिलेगी।
यहाँ आ सकती है आंधी !
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 29-30 मई को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं धूलभरी आंधी चल सकती है। यहां 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ हल्की बारिश आ सकती है।