आरोपियों के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी
जयपुर, hellobikaner.in ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर भरतपुर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये धनराज कुमावत अधीक्षक एवं विनय यादव निरीक्षक कार्यालय केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर, अलवर को परिवादी से 4 लाख रुपये रिश्वत राशि लेकर जाते गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी. बी. की भरतपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके रीको औद्योगिक क्षेत्र भरतपुर में स्थित ऑयल मिल पर फर्जी स्टॉक बताकर उसके विरूद्ध केस बनाने की धमकी देकर धनराज कुमावत अधीक्षक एवं विनय यादव निरीक्षक कार्यालय केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर, अलवर द्वारा 10 लाख रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। और काफी अनुनय विनय करने के पश्चात आरोपी 4 लाख रुपये रिश्वत राशि परिवादी से वसूल कर अपनी स्विफट डिजायर गाड़ी से भरतपुर से अलवर जा रहे हैं।
जिस पर एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपरवीजन में एसीबी भरतपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के नेतृत्व शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनकी टीम द्वारा परिवादी की सूचना पर आकस्मिक चैंकिग की कार्यवाही करते हुये संदिग्ध स्विफट डिजायर गाडी को सीएनजी पम्प, रीको रोड़, भरतपुर में रूकवाकर चैक किया।
जिसमें धनराज कुमावत पुत्र स्व. राजीराम कुमावत निवासी एस – 1, अमृतकुंज, मुरलीपुरा, जयपुर हाल अधीक्षक कार्यालय केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर, अलवर एवं विनय यादव पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम जखराना, पुलिस थाना बहरोड़, जिला अवलर हाल निरीक्षक कार्यालय केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर, अलवर को परिवादी से वसूल की गई 4 लाख रुपये की रिश्वत लेकर जाते गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।