इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) की नोखा कार्यकारिणी का गठन
हैलो बीकानेर न्यूज़। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) के नोखा उपखंड का अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र तिवारी को मनोनीत किया गया है। फेडरेशन के बीकानेर ज़िला अध्यक्ष हरीश बी.शर्मा ने मंगलवार को यह घोषणा नोखा नगर पालिका सभागार में आयोजित स्थानीय पत्रकारों की बैठक में की।
शर्मा ने बताया कि इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट देश का सबसे पुराना पत्रकार संगठन है, जिसका राष्ट्रीय नेटवर्क है। इन दिनों यह संगठन पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए प्रयासरत है।
संगठन के जिला सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारों को संगठित होना आज की बहुत बड़ी जरूरत है। फेडरेशन के माध्यम से पत्रकारों के हक़ के लिए संघर्ष तो करना ही है, पत्रकारिता को रचनात्मक दिशा देना भी है।
इस अवसर पर नोखा के पत्रकार नरेंद्र आचार्य, राजेश बुलनिया, पवन सोनी आदि ने भी विचार रखे।
नवनियुक्त नोखा उपखंड अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि जल्द ही नोखा की कार्यकारिणी का गठन करते हुए गतिविधियां प्रारंभ की जाएगी।