बीकानेर। बीकानेर की महाराजा गंगा सिंह विश्व विद्यालय से संबंधित राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महा विद्यालय की छात्रा सुर्या शेखावत को वनस्पति शास्त्र में पीएच डी की उपाधि प्रदान की है। सूर्या ने अपना शोध ” पश्चिमी राजस्थान की पुरा-जैवविविधता एवं इस क्षेत्र की पुरा-पारिस्थितिकी ” विषय पर किया।
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में जीवश्मो से संबंधित यह प्रथम शोध कार्य है। सुर्या ने यह शोध महाविद्यालय के सह- आचार्य एवं वर्तमान में सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा बीकानेर संभाग) डॉ. राकेश हर्ष के निर्देशन में किया। डॉ. हर्ष जीवश्मो पर शोध करने वाले उत्तर भारत के एक मात्र वैज्ञानिक है जो अब तक जीवश्मो की 40 काष्ठीय पादपों व एक शैवाल की नई जातियों को खोज चुके एवं बीरबल साहनी एवार्ड से नवाजे जा चुके है। उल्लेखनीय है कि डॉ राकेश हर्ष के देश विदेश के शोध पत्र-पत्रिकाओं में जीवाश्म पर 55 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।