बाड़मेर, hellobikaner.in राजस्थान के सीमांत बाड़मेर में सुरक्षा को चकमा देकर एक संदिग्ध युवक के अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। यह संदिग्ध युवक तीन दिन पहले दिखाई दिया था। तब से सुरक्षा एजेंसियों एवं सीमा सुरक्ष बल (बीएसएफ) इसे गांवों में तलाश कर रही है और अभी तक इसका पता नहीं लग पाया है। इस बीच बीएसएफ की पाकिस्तान रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग भी हुई जिसमें पाकिस्तान ने किसी युवक के उनके क्षेत्र में आने से इनकार किया है।
गडरा रोड थानाधिकारी प्रभुराम के अनुसार युवक की सूचना मिलने पर जयसिंधर स्टेशन पहुंचे थे लेकिन वह ग्रामीणों की चकमा देकर गायब हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि एक संदिग्ध युवक गत 21 मई की शाम सात बजे बस से जयसिंधर स्टेशन पहुंचा था। तलाश की गई लेकिन अभी तक नहीं मिला और तलाश जारी है। युवक को पकड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से 21 मई की रात को तलाशी अभियान भी चलाया। लेकिन आंधी चलने की वजह से कोई संदिग्ध पदचिह्न भी नहीं मिले। दूसरे दिन बॉर्डर के गांवो में युवक की तलाश की लेकिन कई नहीं मिला। इसके बाद उसके सीमा पार पाकिस्तान पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है।