Share

खाजूवाला क्षेत्र के अधिकतर शराब ठेकों के लाइसेंस रिन्यू नहीं होने के कारण अवैध शराब की बिक्री जोरों पर।

खाजूवाला, दलीप hellobikaner.in पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध देसी शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 पेटी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही, पुलिस ने 19/56 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है.

थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सब इस्पेक्टर महेन्द्र सिंह के द्वारा 4KJD स्थित खेत में कार्रवाई करते हुए 15 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की गई. खबर के मुताबिक, आरोपी 4KJD निवासी 27 वर्षीय संदीप सिंह पुत्र दलवीर सिंह से शराब की परमिट के बारे में पूछताछ की गई थी.

पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद पुलिस ने कोई परमिट नहीं मिलने पर इसे अवैध शराब मानते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही, पुलिस ने शराब को जब्त किया और 19/56 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसके साथ ही पुलिस से पूछताछ में आरोपी संदीप सिंह ने बताया कि उसने शराब 25BD हाल शनि बाबा मंदिर खाजूवाला निवासी राजेन्द्र सिंह से खरीदा था. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को 15 पेटी के साथ गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल महेन्द्र मीणा, कांस्टेबल मनोज, सुरेश, रेखाराम, महिला कॉन्स्टेबल कमला, चालक मंगल सिंह मौजूद रहे.

1 अप्रैल के बाद बढ़ी अवैध शराब की बिक्री
बता दें कि, राज्य सरकार की नई आबकारी नीति लागू होने के बाद खाजूवाला क्षेत्र के अधिकतर शराब ठेकों के लाइसेंस रिन्यू नहीं होने के कारण अवैध शराब की बिक्री बढ़ गई है. अब क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री जारी है. हाईवे के किनारे बने होटलों, गांव में बनी छोटी दुकानों, सहित जहां पर पहले शराब के ठेके संचालित हो रहे थे. वहीं, पर भी अब अवैध रूप से शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है. लेकिन आबकारी विभाग इसको लेकर बिल्कुल मौन है. आबकारी विभाग के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है.

About The Author

Share

You cannot copy content of this page