बीकानेर hellobikaner.com पिछले कुछ दिनों से बीकानेर के टैक्सी यूनियन नाराज चल रहे है। जिला प्रशासन ने बच्चों को स्कूल लेजाने वाली टैक्सियों के लिए आदेश जारी किया हुआ है की बाल वाहिनियों को वाहनों के कागजात व चालक की ड्रेसकोड वहीं मैजिक में 11 बच्चे तथा टैक्सी में 5 बच्चे की सीमित क्षमता रहेगी। इसके विरोध में लगभग 9 -10 दिनों से टैक्सी चालकों की हड़ताल चल रही है।
आज भी शहर के अलग अलग स्थानों पर टैक्सी चालकों ने प्रदर्शन किये, दाऊजी रोड के टैक्सी चालकों ने दाऊ जी मंदिर के आगे प्रदर्शन कर नारे लगाये उनका कहना है की RTO प्रशासन द्वारा बेवजह उन्हें परेशान किया जा रहा है। दाऊ जी रोड के टैक्सी चालक इम्तेयाज सिक्का का कहना है की वो कह रहे है की यहाँ पर चार जॉन लगाया जायेगा ये कोई महानगर नहीं है जो यहाँ चार जॉन लगाया जाये। यहाँ तक की कई महानगरों में भी चार जॉन नहीं है।
सिक्का का कहना है की पिछले तीन सालों से कोरोना महामारी के कारण परेशान हो रहे है। हम बेरोजगार है, बेरोजगारी का समाधान तो ये कर नहीं रहे है और उपर से हमें परेशान कर रहे है, हमारे कागजात पूरे है। सिक्का ने बताया की थ्री वीलर टैक्सी, मैजिक गाड़ी, वैन गाड़ी व ऑटो की हड़ताल चल रही है। इस वजह से हमने ये प्रदर्शन किया है। हो सकता है की हम तीन दिन से बढाकर हड़ताल को एक महीने तक जारी रखें। हड़ताल के दौरान बीकानेर शहर में एक भी ऑटो चलने नहीं देंगे।
चक्का जाम की वजह से आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है। सुबह टैक्सी यूनियन के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और जिस टैक्सी में सवारी बैठी थी उनको टैक्सी से नीचे उतरा दिए। जिससे टैक्सी में सवार लोगों को काफी परेशानी हुई और उन्होंने अपने रिश्तेदारों को फोन करके गाड़ी मंगवाई।