भारत को 2 विश्व कप जिताने वाले युवराज ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संन्यास की घोषणा कर दी है । टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है ।
युवराज ने साउथ मुंबई होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह ऐलान किया. युवराज ने अपने करियर की शुरुआत सौरव गांगुली की कप्तानी में साल 2000 में नैरोबी में की थी । युवी ने अपना आखिरी वनडे दो साल पहले 2017 जबकि आखिरी टेस्ट 2012 में खेला था । करीब 19 साल के करियर काे अलविदा कहने के दौरान युवराज बेहद भावुक दिखे । उन्होंने बताया कि संन्यास के फैसले को लेकर उन्होंने सचिन तेंदुलकर और जहीर खान से बात की थी । इन दोनों ने ही कहा कि ये पूरी तरह तुम्हारा फैसला है । ये तुम्हें तय करना है कि कब संन्यास लेना है. उन्होंने कहा कि मुझे ऋषभ पंत में अपनी झलक दिखाई देती है ।