hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर। एक जुलाई से बच्चों की स्कूलें खुल रही है उससे पहले आज प्रेस वार्ता के दौरान एक प्रेरणादायक वीडियो का टीजर लांच हुआ है।  गरीब दबके के बच्चों को स्कूल के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार के स्कूल चलों अभियान से प्रेरित होकर वन स्टेप रिकॉर्ड टीम की ओर से एक एलबम के टीजर को लॉच किया गया है।

 

टीजर की शूटिंग बीकानेर में की गई है लेकिन टीजर के अनुसार ऐसा लग नहीं रहा है। टीजर में साफ़ दिखाई दे रहा है इस गीत में बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया गया है। टीजर में हिन्दू मुस्लिम, सिख व ईसाई की एकता का सन्देश भी दिखाई दे रहा है। टीजर में एक लाइन भी सुनाई दे रही है जिसमें कहा जा रहा है की शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो जितना पीएगा उतना ही दहादेगा।

टीजर की लॉचिंग अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन महेन्द्र कुमार, सहायक आयुक्त सुखराम, नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष डूंगरराम व पार्षद सुनील गेदर ने किया। इस मौके पर एलबम की जानकारी देते हुए कंपनी के डायरेक्टर व सिंगर बंटी चांवरिया ने बताया कि बीकानेर के अनेक स्थानों पर इसकी शूटिंग की गई है। जिसमें स्थानीय कलाकारों ने फिल्मांकन किया है।

आओ स्कूल चले की थीम पर बनाएं गये इस एलबम में म्यूजिक अर्जुन तेजी ने दिया है वहीं लेरिक्स बंटी चांवरिया की है। चांवरिया ने कहा कि शिक्षा का स्तर बढ़े और हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार के तहत शिक्षा मिलें। इसी को लेकर स्थानीय कलाकारों ने इस एलबम का निर्माण किया है। चांवरिया ने कहा इस गीत के निर्माण में एक अच्छा खासा बजट लगाया गया है।

इस मौके पर सभी अतिथियों ने एलबम के पोस्टर का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में एलबम में काम करने वाले बच्चों व कलाकारों का सम्मान भी किया गया। उन्होंने बताया कि पूरा एलबम की लांचिग 12 जुलाई को की जाएगी। इस गीत के लिए

About The Author

Share

You cannot copy content of this page