hellobikaner.in

Share

बीकानेर hellobikaner.in राजस्थान के बीकानेर में नाइट टूरिज्म को बढ़ाने हेतू टेलीस्कोप को स्थापित किया जाएगा।

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के तहत प्रत्येक जिले में स्थापित होने वाले टेलीस्कोप को उपयुक्त स्थान पर लगाने हेतू जगह का अवलोकन एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश, एडीएम सिटी नगर पंकज शर्मा, अनुसंधान अधिकारी सुनील बोड़ा ने किया।

 

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में अवलोकन के बाद बोड़ा ने बताया कि जोड़बीड़ बीकानेर में 75 करोड़ की लागत से यह टेलीस्कोप विज्ञान केंद्र में स्थापित किया जाएगा। जिससे क्षेत्र में विज्ञान और प्रौद्योगिकी का नवाचार होगा। नाइट स्काई टूरिज्म के तहत स्थापित होने वाले दूरबीन से आमजन एवं विद्यार्थियों को विज्ञान से जोड़ा जाएगा। साथ ही पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी जिससे क्षेत्र पर्यटन में भी उन्नयन करेगा।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page