Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in                             जयपुर। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के दौरान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं भेदभाव रहित चुनाव प्रक्रिया के लिए निर्वाचन विभाग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता सहित हर स्तर पर प्रभावी कदम उठाए हैं।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि इसके मद्देनजर पुलिस विभाग अवैध हथियारों और वांछित अपराधियों की धरपकड़, लाइसेंसी हथियारों को जमा करने और चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करके उन्हें पाबंद करने की कार्रवाई कर रही है।


उन्होंने बताया कि उपचुनाव वाले सात विधानसभा क्षेत्रों और सम्बंधित जिलों में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इन इलाकों में पुलिस ने 15 अक्टूबर को आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 10 पिस्तौल, सात कारतूस, 14 धारदार हथियार और 16 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ जब्त किए गये हैं।


महाजन ने बताया कि राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से भारत निर्वाचन आयोग को इस विषय में दैनिक रिपोर्ट भेजी जा रही है। गुरुवार को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार सात जिलों में कुल 9,966 व्यक्तियों को विभिन्न अवांछित गतिविधियों के कारण पाबंद किया गया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page