hellobikaner.in

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.in, बीकानेर।  शहर में बाइक चोरों ने आतंक मचा रखा है। आये दिन चोर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे जाते है।  जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद चोर बाइक चोरी कर ले जाते है। चोरों ने लगभग बीकानेर के सभी थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

 

एक ताजा मामला नयाशहर थाना क्षेत्र का सामने आया है। नयाशहर थाना क्षेत्र के रधुनाथसर कुआँ भेरु जी मंदिर के पास से चोर मेघराज ओझा पुत्र मणिमहाराज ओझा की बाइक चोरी कर ले गया। गली में गले सीसीटीवी कैमरे में चोर बाइक चोरी कर ले जाता हुआ हुए कैद हो गया। सीसीटीवी वीडियो के अनुसार पहले चोर दूसरी बाइक चुराने का प्रयास करता है उसका ताला नहीं खुलने पर उसके पास खड़ी दूसरी बाइक चुरा कर ले जाता है।

 

लेकिन चोर ने अपने मुह पर कपडा लपेटे हुआ था जिससे उसके चेहरा सीसीटीवी कैमरे में नहीं दिख रहा है। मेघराज ने मीडिया को बताया की रात को काम से घर लौट कर बाइक हमेशा की तरह घर के बाहर खड़ी कर दी थी सुबह देखी तो बाइक गायब थी।

सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर पता चला रात करीब एक बजे के बाद एक चोर बाइक के पास आता है फिर थोड़ी देर बाद उसे चुरा ले जाता है।  मेघराज ने बताया की उसने नयाशहर थाने में बाइक गुमशुदगीदर्ज करवा दी है। मेघराज ने बताया की उसकी बाइक स्पेलडर प्लस ब्लैक कलर की है जिसके है RJ-07-Sc-1708 अगर ये बाइक किसी को भी कही दिखाई दे तो इस +91 6375-773865 पर सूचना जरुर दें।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page