हैलो बीकानेर। नृत्य व गायन के क्षेत्र में प्रतिभाओं को आगे लाने, उभारने और उन्हें मंच प्रदान करने के लिये श्री वर्धमान टैलेन्ट हंट नृत्य व गायन प्रतियोगिता का दूसरी बार आयोजन शगुन पैलेस में किया जायेगा। पत्रकारों को जानकारी देते हुए आयोजिका ऋतु कोठारी ने बताया कि दो वर्गों में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में पहला वर्ग 14 वर्ष तक और दूसरा वर्ग 14 से ऊपर आयु के प्रतिभागियों के लिये होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिये 24 व 27 दिसम्बर को ऑडिशन होंगे। 29 दिसम्बर को क्र्वाटर फाइनल और 2 जनवरी को सेमीफाइनल तथा 7 जनवरी फाइनल को होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम आयुवर्ग के थिरकते कदम व मेरी आवाज के विजेताओं को 7100 रूपये, 5100 रूपये व ३१00 रूपये का नकद पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही द्वितीय आयु वर्ग के विजेताओं को 11000,7100 तथा 4100 रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। कोठारी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना आवेदन 23 दिसम्बर तक बेगानी चौक स्थित अंजुलक कम्प्यूटर में जमा करवा सकते है या प्रतियोगिता स्थल पर भी अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं। कोठारी ने बताया कि विजेताओं के द्वारा एक वीडियो साँग तैयार करवाकर यूट्यूब पर किया जायेगा। इतना ही नहीं वीडियो लॉचिंग भी की जायेगी। इस अवसर पर प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन पार्षद रामचंद्र सोनी व सुशील डागा ने किया।