हैलो बीकानेर न्यूज़ /जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण एवं रिफ फिल्म क्लब द्वारा पुरस्कृत राजस्थानी फिल्म तावडो द सनलाईट की स्पेशल स्क्रीनिंग जयपुर के रामनिवास बाग स्थित एम्फीथियेटर (मसाला चौक) में रविवार को की गई फिल्म के प्रोड्यूसर बीकानेर मूल के तेजकरण हर्ष ने बताया की दर्शकों की अपार भीड़ व तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्क्रीनिंग सम्पन्न हुई।
दर्शकों ने फिल्म को बहुत सराहा व इसके विषय की भूरी-भूरी प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एच. सी. गणेशिया, वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर तंवर, एवं समाज सेवी सुधीर माथुर, जेडीए के अभियोजनकर्ता विरेन्द्र सुंडा, सुनील व्यास, रिफ फिल्म क्लब के फाउंडर सोमेन्द्र हर्ष एवं प्रोडुसर तेजकरण हर्ष के सान्निध्य में दीप प्रज्वलित कर फिल्म का शुभारंभ किया।
इसी दौरान फिल्म के स्टार कास्ट सम्मलित हुई एवं उनका जेडीए व रिफ फिल्म क्लब द्वारा उपस्थित अतिथियों के कर कमलो द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन रिफ फिल्म क्लब की मैनेजिंग ट्रस्टी अंशु हर्ष ने किया।
इस फिल्म के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध सशक्त ढंग से आवाज उठाई गई।
यह फिल्म 31 मार्च 2017 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में बालीवुड की मोहब्बते फेम हीरोइन प्रीति झिंगियानी ने मुख्य भूमिका निभाई है। उनके साथ पीपली लाइव फेम नत्था, संतोष सैनी, प्रदीप काबरा, सचिन चौधरी, तैफुर गुजराती, त्रिलोक नवलखा, सत्येन्द्र सिंह नरूका, अमूल्य पंडित, रितु कोठारी, वहीं शिल्पा कुलरिया ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं।
‘तावडो’ को जयपुर के वर्ल्ड ट्रेडपार्क में आयोजित तृतीय रिफ राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भारत की की क्षेत्रीय भाषा फ़िल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म एवं इसी फिल्म के लिए प्रीति झिंगियानी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री व ललित पंडित को सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का अवार्ड प्राप्त हुआ था।