बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले में नई मंडी घड़साना में मग्घरसिंह कॉलोनी में आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में एक मकान को कुर्क करने की कार्यवाही की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मकान पर मुकेश कुमार ने बैंक से 17 लाख रुपए का ऋण लिया था। उसके द्वारा ब्याज सहित ऋण बैंक को चुकता नहीं किया गया। इस पर बैंक ने उसके ऋण खाते को एनपीए करार दे दिया। ऋण राशि की वसूली के लिए बैंक की ओर से सरफेसी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सरफेसी अधिनियम के तहत ऋण की एवज में बंधक रखी हुई संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए गए। इस पर बैंक के मुख्य प्रबंधक अशोक गुप्ता एवं बैंक की अधिकृत शिवम इंफोर्समेंट एंड रिकवरी एजेंसी के अधिवक्ता भारत भूषण महेंद्रा ने आज दोपहर मग्घरसिंह कॉलोनी में मुकेश कुमार द्वारा बंधक रखी हुई संपत्ति के रूप में इस भवन का भौतिक कब्जा लेने की कार्यवाही की गई।