Share

हैलो बीकानेर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए 12 सीटों पर मतदान बीकानेर स्थापना दिवस आज यानि 06 मई को सम्पन्न हुआ। बीकानेर स्थापना दिवस को सबसे अच्छा मुहूर्त माना जाता है इसलिए बीकानेर में इस दिन शादियों का आयोजन भी होता है। बीकानेर के सोनगिरी कुआं निवासी गजानंद सोनी पुत्र सीताराम सोनी ने पहले मतदान किया और बाद में शादी के लिए बारात को रवाना किया।

जानकारी के अनुसार गजानंद सोनी की शादी नोखा निवासी नरसी रामप्रताप सोनी की पुत्री एकता के साथ लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले ही 06 मई को तय हो चुकी थी। आप को बता दे बीकानेर स्थापना दिवस पर बीकानेर में शादीयों का माहौल रहता है। गजांनद अपनी बारात नोखा रवाना होने से पहले मदनगोपाल सोनी जिला मंत्री युवा मोर्चा व अन्य बारातियों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया। दूल्हे की वेशभूषा में जब बीकानेर के महेश भवन बूथ पर गजानंद पहुंचा तो मतदानकर्मियों एवं अन्य लोगों ने उसका स्वागत किया और शादी की अग्रिम बधाई दी। इस अवसर पर गजानंद सोनी ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य तय करते है।

यह न्यूज़ भी पढ़े : 

राजस्थान में 63.82 प्रतिशत हुआ मतदान, गंगानगर सबसे अधिक धोलपुर में सबसे कम

सभी युवाओं को आज के दिन मतदान करना चाहिए। मतदान करने के बाद दूल्हा शादी के लिए बारात को निकटवर्ती नोखा के लिए रवाना किया। गजानंद सोनी ने अपनी शादी के दिन पहले मतदान कर युवाओं को मतदान के महत्व का संदेश दिया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page