रतनगढ, हेमन्त पीपलवा। स्थानीय वार्ड नं. ३० स्थित वाल्मिकी बस्ती के वाल्मिकी भवन मे संस्कार केन्द्र द्वारा वार्षिकोत्सव का आयोजन रविवार को डां. भवानीशंकर शर्मा के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित किया गया। सरस्वमी मां के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि शर्मा ने कहा कि जहां ज्ञान का दीपक अभी तक नही जला है वहां हमे जाकर सब को शिक्षा की और प्ररित करना होगा। शर्मा ने कहा कि समाज के व्यक्ति आगे आकर सभी मे शिक्षा की अलख जगाये। वेदप्रकाश पंवार की अध्यक्षता मे हुए कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथ वासुदेव चाकलान, गुलाबचन्द सांसी, सरिता पडिहार आदि मंचस्थ अतिथि थे। कार्यक्रम मे संस्कार केन्द्र के बच्चो ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी तथा उनको पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर वैध लक्ष्मीनारायण शर्मा, लोकेश चौमाल, सत्यनारायण दर्जी, अमरचन्द दायमा, सुनील महर्षि, नरेन्द्र चौमाल, राकेश नायक, नन्दकिशोर तामङायत, दिनेश शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे। संचालन त्रिविक्रम अपूर्वा ने किया।