Share
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर यात्रा के दौरान रविवार को पूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्ला के निवास पर जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने कल्ला को दिए जा रहे उपचार की जानकारी ली एवं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
गहलोत लगभग आधा घण्टा कल्ला के जैसलमेर स्थित निवास पर रहे एवं पूरी आत्मीयता के साथ हालचाल पूछे। इस मौके पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने इससे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर हो रहे कार्यक्रमों की कड़ी में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जैसलमेर की ओर से तैयार किए गए गांधीजी के एकादश सिद्धांतों के शिलापट्ट का अनावरण किया। समिति के संयोजक उम्मेदसिंह तंवर ने जयंती वर्ष पर जिले में 15 से 17 सितम्बर तक होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री का शहरवासियों ने जगह-जगह पर स्वागत भी किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page