हैलो बीकानेर, सादुलपुर,मदनमोहन आचार्य। राजगढ़ शहर के जाने माने वयोवृद्ध समाजसेवी एवं हर दिल अजीज हनुमान प्रसाद मोदी का निधन एक मई सोमवार दोपहर बाद हो गया है। उनका अंतिम संस्कार 2 मई मंगलवार को शहर की श्रीमोक्ष भूमि गौशाला में किया गया। आपको बता दे कि स्व.मोदी के निधन पर बाजार बन्द रहा। उनकी शवयात्रा भजन, कीर्तन, ढफ मण्डली के साथ निकाली गई जिसमे भारी संख्या मे सभी समुदाय के गणमान्य लोग शामिल हुए। शवयात्रा में सभीजनो की आंखे नम थी। ध्यान रहे कि मोदी जी ने जिस मोक्ष भूमि की रक्षा कर उसी मे गौशाला स्थापित की उसी मोक्ष भूमि मे उनका अन्तिम संस्कार किया गया। राजगढ़ मोक्ष भूमि में किसी समय लोग मात्र अन्तिम संस्कार के लिए आते थे। मोदी जी ने कड़ी मेहनत कर मोक्ष भूमि को नया रूप दिया जिसके कारण आज सभी प्राणी अपने जीवन मे सुबह घूम घूम कर ही इसका आनन्द ले रहे है। मोक्ष भूमि गौशाला मे प्रतिदिन जन्मदिवस या पुण्यतिथि पर गायो को गुड़ व दलिया देने के लिए तांता लगा रहता है। धन्य ऐसा महापुरूष हनुमान प्रसाद मोदी जिन्होने जिन्दा जी मोक्ष भूमि मे जाने के लिए आमजन के प्रेरणा स्त्रोत बन गये। मोक्ष भूमि गौशाला भक्त रक्षक मोदी जी तो प्रभु चरणो मे चले गये लेकिन राजगढ के धर्म प्रेमियो के दिलो मे अपनी मधुर चिर स्थाई यादे छोड गये जो हम सबको प्रेरणा देती रहेगी। गौ भक्त हनुमान जी मोदी की शवयात्रा मे जनचर्चा थी कि गत महिनो पहले जिन असामाजिक तत्वो, समाज कटको ने मोदी जी के साथ जो घिनौना कृत्य किया तथा फेसबुक पर गलत टिप्पणी करने वाले को जी भरकर खोस रहे थे। यह अच्छा रहा ऐेसे तत्व शवयात्रा से दूर रहे वर्ना किसी भी अप्रिय घटना से इनकार नही किया जा सकता। सेवन स्टार ने उस समय अपने पत्र मे लिखा समाचार देखो दिवानो तुम ये काम ना करो मोक्ष भूमि का नाम बदनाम ना करो? राजगढ़ के इतिहास मे सेठ सूरजमल मोहता के निधन के बाद यह दूसरा अवसर है कि मोक्ष भूमि गौशाला के संस्थापक हनुमान प्रसाद मोदी के सम्मान मे बाजार बंद रखकर कृतज्ञा प्रकट की। साप्ताहिक चूरू सेवन स्टार श्रीआचार्य परिवार गौभक्त हनुमान जी मोदी के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करता है तथा ईश्वर से प्रार्थना करता है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणो मे स्थान दे ओर शोकाकुल मोदी परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करे।