बीकानेर, अख्तर। महापोर के दो साल पूरे होने के बाद भी शहर की बदहाल व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने नगर निगम में सोमवार को सांकेतिक धरना दिया।साथ ही ज्ञापन भी दिया । नगर निगम बीकानेर में कॉग्रेस की और से धरना देकर महापोर की भेदभावपूर्ण नीति का विरोध जताया।
शहर कॉग्रेस कमेटी के बैनर तले कांग्रेस के पार्षदों व निर्दलीय पार्षदों ने महापोर की और से सभी वार्डो में समान रूप से साफ सफाई न करवाने तथा विकास कार्य न करवाने पर रोष जताते हुए एक पोस्टर का भी विमोचन किया।
निगम में प्रतिपक्ष नेता जावेद पड़िहार ने कहा कि महापोर स्वच्छः बीकानेर का दावा कर रहे हैं, लेकिन बार बार आग्रह के बाद भी महापौर सभी वार्डो में न तो सफाई करवा रहे हैं और न ही विकास।
ये हे मुद्दे
शहर में बदहाल सफाई व्यवस्था ,लाइट ,पुष्करणा सावा नजदीक कोई व्यवस्था नहीं है और महापौर इन व्यवस्थाओं को देखने आते ही नहीं।
ये रहे उपस्थित
जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत, अनिल कल्ला, नेता प्रतिपक्ष जावेद परिहार, निर्दलीय पार्षद आदर्श शर्मा , फिरोज भाटी और समस्त कांग्रेसी पार्षद इस धरने में शामिल हुए। फोटो राजेश छंगाणी