हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी, hellobikaner.com देवकिशन स्मृति सेवा समिति रतनगढ़ के तत्वावधान में रामरतन प्रजापत के सौजन्य से श्रीकृष्ण पींजरापोल गौशाला व चिकित्सालय में गौवंश को एक क्विंटल गेहूं की लापसी खिलाई गयी।
गौशाला के डॉक्टर हंसराज जांगिड ने बताया कि शीतकालीन मौसम में गेहूं गुड़ व तेल से गौवंश को ऊर्जा मिलती है। इस अवसर पर समिति के विश्वनाथ सोनी, सीताराम जांगिड़, सीताराम दाधीच, नरोत्तम लाल सोनी, राधेश्याम पारीक, रणजीत सिंह चौधरी, राकेश सोनी, दिनेश भाटी, राम रतन प्रजापत व गौशाला स्टाफ उपस्थित थे।
क्षेत्र में शीत के प्रकोप के मद्देनजर देवकिशन स्मृति सेवा समिति के तत्वावधान में स्व. दिनेश कुमार अजीतसरिया की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र सुमित अजीतसरिया के सौजन्य से रतनगढ़ व ग्राम अजीतसर के समग्र समाज के वयोवृद्ध लोगों को मैथी के शुद्ध घी में तैयार लड्डू वितरित किए गए । इस कार्य में समिति के विश्वनाथ सोनी, सीताराम जांगिड़, नरोत्तम लाल सोनी, सांवरमल जांगिड, राकेश सोनी, लालचंद भूण व चिकित्सक पुरुषोत्तम शर्मा का सक्रिय सहयोग रहा।