बीकानेर ( हैलो बीकानेर )। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर में चल रहे शारीरिक शिक्षकों के पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आज शुक्रवार को पूर्ण रूपेण सफल समापन हुआ। शिविर में बड़ी संख्या में शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर दक्ष योग प्रशिक्षक दीपक शर्मा के नेतृत्व में विश्व योग दिवस 21 जून के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर प्रशिक्षण दिया गया। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. गौरीशंकर शर्मा एवं डॉ. संजय बुडानिया ने अष्टांग योग के बारे में बताते हुए योग का संकल्प दिलाया। योग शिक्षक डॉ. अमित पुरोहित, ऋषिका व्यास ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि योग के माध्यम से भारत की सांझी संस्कृति की तस्वीर उभरी है।
योग गुरू दीपक शर्मा ने योग के महत्व को बताते हुुए सभी शारीरिक शिक्षकों को पर्यावरण बचाने, पौधारोपण करने और निरंतर योगाभ्यास करने की शपथ दिलाई। इसी क्रम में तनाव को कम करने के लिए हॉस्यासन का अभ्यास करवाया।
शिविर के समापन पर समस्त शारीरिक शिक्षकों ने डॉ. गौरीशंकर शर्मा, डॉ. संजय बुडानिया, योग गुरू दीपक शर्मा, डॉ. अमित पुरोहित, ऋषिका व्यास, डॉ. रेणुबाला, संदीप व्यास को स्मृति-चिन्ह एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज ओझा ने किया।
दक्ष प्रशिक्षकों का शिक्षा विभाग की ओर से सुरेन्द्र भाटी ने आभार व्यक्त किया एवं 21 जून पर सभी शारीरिक शिक्षकों के द्वारा अपने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रोटोकॉल के अनुसार योग करवाने के निर्देश दिये गयें, जिसमें विद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थी भी शामिल रहेंगे।