बीकानेर। वरिष्ठ रंगकर्मी, शायर व लेखक आनन्द वी. आचार्य की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा रवीन्द्र रंगमंच परिसर में रविवार को हुई। नगर के रंगकर्म, साहित्य, संगीत व अन्य कलाओं से जुड़े अनेक सृजनधर्मियों ने आनन्द आचार्य को श्रद्धांजलि देते हुए उनसे जुड़े संस्मरण साझा किए।
वरिष्ठ रंगकर्मी ओम सोनी ने आनन्द वी आचार्य को कला का सच्चा साधक बताया। वरिष्ठ पत्रकार लूणकरण छाजेड़ ने उन्हें साहित्य और रंगकर्म के बीच सेतु की संज्ञा दी। रंग निर्देशक दयानन्द शर्मा ने ‘कर्ण कथा’ में आचार्य द्वारा अभिनीत भीष्म के किरदार को याद करते हुए उन्हें असाधारण कलाकर बताया। वरिष्ठ रंगकर्मी प्रदीप भटनागर ने उनके रंगजीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें बीकानेर के कला जगत का आधार स्तंभ कहा। शायर इरशाद अजीज ने कहा कि आनन्द जी का जाना एक सदमे जैसा है। रंगकर्मी नवल व्यास ने अपनी श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि आचार्य जी साथ काम करके कभी भी उम्र और अनुभव के अन्तर का आभास नहीं होता था। व साथी कलाकारों को सहज और तनावमुक्त रखते थे। वरिष्ठ साहित्यकार बुलाकी शर्मा ने कहा कि उन्होंने रंगकर्म को सही अर्थों में जीते हुए प्रगतिशील विचारों को आगे बढ़ाया। कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि आनन्द जी ने बीकानेर के रंग-जगत को नई ऊंचाइयां दी। कवि अनिरुद्ध उमट ने गांधी पर लिखे नाटक के दौरान अनुभवों को साझा किया।
कैलाश भारद्वाज, लक्ष्मीनारायण सोनी, विपिन पुरोहित, बुलाकी शर्मा, चाँद रजनीकर, नीरज दैया, ज्योति प्रकाश रंगा, रामसहाय हर्ष, विजय सिंह राठौड़, रमेश शर्मा, दिलीप सिंह भाटी, इकबाल हुसैन, सलीम, रफीक कादरी, सुरेश हिंदुस्तानी, अमित-असित गोस्वामी, मोहम्मद हारून, प्रदीप माथुर, नगेन्द्र किराड़ू, मयंक सोनी, संजय पुरोहित, मीनू गौड़, हनुमंत गौड़, शैलेंद्रसिंह भाटी, जीत सिंह, संगीता शर्मा, पूनम चौधरी, विनीता शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, शिवशंकर व्यास, चंद्र शेखर आचार्य, नवीन शर्मा, अनवर अजमेरी, कुमार बीएम हर्ष, एम हारून, विजय कुमार शर्मा, अनूपसिंह, सुरेश आचार्य, शिवकुमार सोनी, अभय सिंह टाक, बुलाकीदास भोजक, मुनीन्द्र अग्निहोत्री, दीनदयाल शर्मा, एम.दत्ता, जे.के.अग्रवाल, देवकृष्ण सारस्वत, भरत राजपुरोहित, के.के.रंगा, योगेंद्र पुरोहित, विकास शर्मा, मईनुदीन, डॉ. अजय जोशी, गिरिराज पारीक सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि व युवा रंगकर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन हरीश बी.शर्मा ने किया।
हर ओर शोक की लहर
बीकानेर।
वरिष्ठ रंगकर्मी-शायर आनंद वी.आचार्य के निधन पर देश भर के रंगकर्मियों ने शोक जताया है। आज रवींद्र रंगमंच पर श्रद्धांजलि सभा के दौरान सभी के शोक संदेश पढ़े गए।
राजस्थानी फिल्मों के अभिनेता शिरीष कुमार, क्षितिज कुमार, राज जांगिड़, रंगकर्मी जगदीश सिंह राठौड़, सुनील टाक, जय नीरज राजपुरोहित, दीपक पारीक, जुगल छिंपा आदि ने भी दुख जताया है।