Share

चूरू,जितेश सोनी। अग्रसेन नगर स्थित यूरो किड्स स्कूल के वार्षिकोत्सव पर कमला गोयनका टाउन हाॅल में आयोजित सामारोह में छात्र-छात्राओं ने एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि अतिरिक्त कलक्टर राजपाल सिंह, विशिष्ट अतिथि एसडीएम राकेश कुमार व संस्था के निदेशक डाॅ.रविकांत शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। बच्चों ने लघु नाटिका जल व बिजली का प्रस्तुतिकर दर्शकों को जल संरक्षण एवं बिजली बचाओं का संदेश दिया। अक्षत बुडानिया, काव्य, अर्पित, होमिका व रीया ने अभिनय के माध्यम से प्रकृति संसाधानों के हो रहे अत्यधिक दोहन से आने वाले कल को होने वाले नुकसान की ओर ध्यान आकर्षित किया। लघु नाटिका हड़ताल में बच्चों ने हमारी मांगे पूरी करवाने का अभिनव अभिनय किया। नाटिका सपने के माध्यम से बच्चों ने भविष्य के सपनों को साकार स्वरूप प्रदान किया। निष्ठा स्वामी, प्रीत व अवनी शर्मा ने अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी। प्ले ग्रुप के बच्चों ने बेबी डांस पस्तुत किया तो जंगली जानवरों का रूप धरकर अभिनय करने वाले बच्चों को दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उत्साहित किया। फैंसी शो व विविध वेशभूषा में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।

unnamed (6)

समारोह में अतिरिक्त कलक्टर राजपाल सिंह ने कहा कि पठन-पाठन के साथ सहशैक्षिक गतिविधियों का निरंतर जारी रखना आज की आवश्यकता है। एसडीएम राकेश ने कहा कि आज के बच्चे कल देश का नेतृत्व करेंगे इसलिए इन्हें हर क्षेत्र में परांगत करना जरूरी है। प्राचार्य श्रीमती अनामिका ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। संचालन वरुण, वैभव व सुनिल ने किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page