हैलो बीकानेर की खबर का हुआ असर
हैलो बीकानेर। बीकानेर में हुई 13 जुलाई की तेज बारिश की वजह से जोशीवाड़ा क्षेत्र में अचानक से जमीन में खड्डा हो गया था जिससे बारिश का पानी जमीन में हुवें खड्डे में जाने लगा था। सड़क के मध्य हुवें इस खड्डे से सड़क पर चल रहे वाहन और मौहल्ले वासियों को काफी तकलीफ हो रही थी। सबसे पहले हैलो बीकानेर ने इसकी न्यूज प्रकाशित की थी और जिसका असर ये हुआ की आज सड़क पर हुवें खड्डे को ठीक किया जा रहा है। देखे वीडियो …
कर्मचारी नेता दिलीप जोशी का प्रयास भी लाया रंग
जोशीवाड़ा में सड़क के मध्य हुवें इस खड्डे से सड़क पर चल रहे वाहन और मौहल्ले वासियों को काफी तकलीफ को देखते हुवें जोशी ने इस समस्या के निवारण के लिए संबंधित विभाग को अवगत करवाया। जिससे विभाग ने इस कार्य को जल्द शुरू करवाया दिया। कर्मचारी नेता दिलीप जोशी इसी मौहल्ले में निवास करते है।
मौहल्लेवासियों ने हैलो बीकानेर का जताया आभार
मौहल्ले के राजा जोशी, राहुल जोशी, हर्षवधन जोशी, कुशाल मीणा, महेन्द्र हर्ष सहित समस्त युवाओं ने हैलो बीकानेर डॉट कॉम को इस खबर को सबसे पहले प्रकाशित करने के लिए आभार जताया।
ये खबर हुई थी हैलो बीकानेर में प्रकाशित ..
https://hellobikaner.in/joshiwada-is-a-land-barisera-water-is-going-inside-it-may-be-in-danger/