हैलो बीकानेर। दिनांक-3-फरवरी 2020 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर बीकानेर मे बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल वह बीकाजी के सहयोग से विद्यालय के कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर मिलते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे।
आज के कार्यक्रम में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष विष्णु पुरी ने विद्यालय के बच्चों से कहा शिक्षा प्राप्त कर लेना ही शिक्षित हो जाना नहीं कहलाता शिक्षा वह है जिसके बल से लोगों को जीवन संग्राम के लिए समर्थ किया जा सके पोथियाँ पढ़ लेना शिक्षा नहीं है ना ही अनेक प्रकार का ज्ञान प्राप्त करने का नाम शिक्षा है।
बीकानेर में यहाँ दिखा जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम की समझाइश का असर, लोगों ने ….
कमल रंगा ‘पारसमल पांड्या राजस्थानी साहित्य पुरस्कार’ से होंगे सम्मानित, साहित्यकारों ने बधाई
शिक्षा तो वह है जिसकी सहायता से इच्छा शक्ति का वेग और स्फूर्ति अपने वश में हो जाये और जिससे अपने जीवन के उद्देश्य पूर्ण हो सकें शिक्षा का मतलब अपने दिमाग में सूचनाओं एवं जानकारियों को भरना नहीं है बल्कि जानकारियों को सही उपयोग करना ही शिक्षा है।