Share
रतनगढ, हेमन्त पीपलवा। स्थानीय पंडितपुर गोगामेङी मे शुक्रवार रात्री वार्ड नं. ३४ मे रामेश्वर शिवालय का चौथा वार्षिकोत्सव बङी धुमधाम से सम्पन्न हुआ। पुजारी रामधन महर्षि ने बताया कि सर्व प्रथम भगवान शिव की महाआरती का आयोजन हुआ तत्पश्चात विराट भजन संध्या मे गायक कलाकार अरविन्द इन्दौरिया के नेतृत्व मे गोविन्द खटीक द्वारा गणेश वंदना के साथ ही ओमप्रकाश खटीक बीकानेरी, अर्चना शर्मा, उदित नारायण पारीक, गंगानाथ महाराज, शंकर कम्मा व रामधन महर्षि ने सुमधुर भजनो की प्रस्तुति दी। शिवालय मे भगवान शंकर का भव्य श्रृंगार किया गया। भजन संध्या के दौरान एक से बढकर एक भजनो ने श्रोताओ को मंत्र मुगध कर दिया तथा फ ाल्गुनी धमाल पर श्रोताओ को नाचने पर मजबुर कर दिया। इन्दौरिया ने आगन्तुको का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर वासुदेव चाकलान, डां. ओमप्रकाश शर्मा, महावीर महर्षि, पार्षद मदनलाल सैनी, रामगोपाल पारीक, नानुराम माली, गणेश पारीक, परमेश्वरलाल स्वामी, विनोद चौमाल, रामवतार शर्मा, राजकुमार चोटिया, प्रदीप महर्षि, श्रीकृष्ण सैनी, सुरेन्द्र हारीत, वैध घनश्यामचन्द महर्षि, दौलत खटीक, मांगीलाल माली, संजय सारस्वत, ओमप्रकाश धर्ड, हरिओम स्वामी, सीताराम महर्षि, राजाराम महर्षि, भरत शर्मा, रूपचंद रक्षक, बजरंग झाङोलिया, पवन कुमार तिवाङी, भानुप्रकाश इन्दौरिया, डां. बनवारीलाल गौड, गोगराज माली, बाबुलाल कम्मा आदि सहित अनेक वार्डवासी एवं धर्मश्रृद्धालु उपस्थित थे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page