हैलो बीकानेर,रामसहाय हर्ष। बीकानेर की ख्यात नाम प्रतिष्ठान ‘गोकुल चंद फ्लोर मिल’ की नई शाखा “लक्ष्मीनाथ जनरल स्टोर” का गत दिनों मुरलीधर व्यास कॉलोनी रोड पर भव्य शुभारम्भ हुआ। बीकानेर में मसालों के निर्माता प्रतिष्ठान गोकुल चंद फ्लोर मिल “जोशी जी चक्की वालों” वालो के नाम से विख्यात है। हैलो बीकानेर द्वारा पूछे गए एक सवाल पर “लक्ष्मीनाथ जनरल स्टोर” के प्रो. चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि बीकानेर शहर के लोगो का पलायन धीरे-धीरे मुरलीधर व्यास कॉलोनी की तरफ हो रहा है, और कॉलोनी विस्तृत रूप ले रही है ऐसे में मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए “लक्ष्मीनाथ जनरल स्टोर” का शुभारम्भ मुरलीधर व्यास कॉलोनी रोड पर किया गया है। आने वाले दिनों में मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासियों के लिए होम डिलीवरी की सुविधा पर विचार किया जा रहा है। शुद्धता पर किये गए सवाल पर जोशी ने बताया की ज़्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में मिलावटी वस्तुओ के विक्रय से लोगों की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है, जो ठीक नहीं है। हमारी मिल में निर्मित मसालों में शुद्धता का विशेष ख्याल रखा जाता है, परख के बाद ही ग्राहकों के विक्रय हेतू उपलब्ध करवाया जाता है। शुद्धता ही हमारी पहचान रही है जिसे हर हाल में कायम रखना हमारा उद्देश्य है।
इस अवसर पर गोपाल दास जी ओझा, अमरचंद जी ओझा, मनु महाराज, दाऊलाल जी ओझा, घनश्याम छंगाणी, विष्णुजी ओझा, पंडित गिरधर लाल ओझा, डॉ. राहुल हर्ष,मोहन लाल सोनी, आकाशवाणी के सेवा निवृत्त वरिष्ठ उद्घोषक यशपाल सिंह राठौड़, मिलिंद पांडेय, अमित सिंह , रामसहाय हर्ष, अनिल बोहरा, मगन लाल ओझा, किसान लाल ओझा, मुकुंद मुरारी व्यास, पत्रकार श्री हरीश बी. शर्मा,पत्रकार राजेश के.ओझा, पत्रकार विमल छंगाणी जैसे प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित थे। इस अवसर पर पधारे हुए सभी महानुभाओं का आभार गोकुल चंद फ्लोर मिल परिवार के सुंदर लाल जोशी ने व्यक्त किया। फोटो राहुल व्यास