जयपुर। राज्य में शुक्रवार को प्रातः साढे़ आठ बजे समाप्त हुए 24 घण्टों में सर्वाधिक वर्षा बांसवाड़ा जिले के भूंगरा में 127 मिलीमीटर दर्ज की गयी है।
इसी प्रकार अजमेर जिले के मांगलीयावास में 110 पुष्कर में 100, ब्यावर में 125, रूपनगढ़ में 92, अजमेर में 89 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गयी। बांसवाडा जिले के सल्लोपाट में 90, दानपुर में 75, कुशलगढ़ में 71 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी। इसके अलावा भरतुपर जिले के सियोला हैड में 120, बयाना में 107, भूसावर में 98, उच्चैन में 90, बारेठा में 81, हेलेना में 77 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गयी।
इसके अलावा में भीलवाड़ा जिले के रूपाहेली में 80, बून्दी जिले के गरडदा में 70, धौलपुर जिले के अंगई में 73, बाड़ी में 72, सेपऊ में, 65 डूंगरपुर जिले के वेंजा में 70, गलियाकोट में 67 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी। इसी प्रकार झालावाड जिले के पचपहर में 78, खानपुर में 70, करौली जिले के हिण्डौन में 65, कोटा के खानवास में 94, रामगंजमण्डीे, दारा कॉलोनी में 77-77 मिली मीटर वर्षा हुई । इसी प्रकार नागौर के डीडवाना में 65, प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट में 99, प्रतापगढ़ में 81, धरियावद में 73 मिलीमीटर तथा सवाई माधोपुर जिले के खण्डार में 110 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गयी।