Share
हैलो जयपुर। नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में चल रही राजस्थान की विश्व प्रसिद्ध फड़ चित्रकारी की प्रदर्शनी जन आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।
प्रदर्शनी में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित श्री लाल जोशी, राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत युवा चित्रकार श्री कल्याण जोशी के द्वारा 65 पारम्परिक एवं आधुनिक फड़ चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। जिसमें पाबुजी की फड़, देव नारायण की फड़, रामदला-कृष्ण दला, रामायण, हनुमान चालीसा, दुर्गा जी, गणेश जी, दशावतार की कहानियों को एवं प्रसिद्ध कवि कालीदास द्वारा रचित कुमार सम्भवम्, गीत गोविंद के चित्रों को कलाकारों ने बहुत ही सुंदर तरीके से अभिव्यक्त किया है।
केवल फड़ चित्रकारी पर इस तरह की प्रदर्शनी का दिल्ली में प्रथम बार आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी में पाबुजी की फड़ का वाचन भी किया जा रहा है, जो कि फड़ की पुरानी परंपरा रही है। कहानियों को गा कर, नाच कर सुनाने की राजस्थान के नायक पप्पूराम भोपा एवं कमला र्बार भोपी द्वारा प्रतिदिन सांय फड़ बाचने का प्रदर्शन भी किया जा रहा है। प्रदर्शनी में फड़ पेंटिंग पर कार्यशाला एवं वार्ता का आयोजन भी किया जा रहा है।
रविवार 8 अक्टूबर तक प्रातः 11 बजे से सांय 8 बजे तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का आयोजन ‘आर्ट ट्री’ के सहयोग से किया गया है। जिसे क्यूरेटब्र प्रगति अग्रवाल एवं राधिका सुराना ने प्रदर्शित किया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री श्रीमती सुषमा सेठ एवं कला समीक्षक सुश्री अलका रघुवंशी, पदम् श्री शाकिर अली एवं चित्रकार श्री जय प्रकाश शर्मा के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page