बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक सिद्धि कुमारी ने सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय तथा सूचना केन्द्र का अवलोकन किया तथा पाठकों के साथ रू-ब-रू हुईं। उन्होंने सूचना केन्द्र के खुले रंगमंच व वाचनालय कक्ष के नवीनीकरण के लिए तकमीना बनाकर भेजने की बात कही। विधायक ने कहा कि सूचना केन्द्र में नियमित पढऩे वाले पाठकों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने, बीकानेर की सांस्कृतिक, साहित्यिक व सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खुले रंगमंच का जीर्णोद्घार और वाचनालय को आधुनिक सुविधाओं के साथ विकसित करने में वे पूर्ण सहयोग करेंगी। उन्होंने सूचना केन्द्र व आस पास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखने की आवश्यकता जताई। विधायक ने पाठकों से बातचीत में कहा कि वर्तमान समय स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा के साथ अध्ययन कर आगे बढऩे का है। सूचना केन्द्र में आने वाले पाठक नियमित अध्ययन कर आगे बढं़े। उन्होंने स्थाई आधार कार्ड शिविर का भी अवलोकन किया तथा आधार नामांकन कराने आए लोगों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड वर्तमान में आवश्यक दस्तावेज के रूप में प्रतिष्ठित हो रहा है। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हरिशंकर ने सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय की गतिविधियों, वाचनालय व पुस्तकालय में दी जा रही सुविधाओं आदि के बारे में बताया।