Share

पत्रकार कमलेश शर्मा की स्पेशल रिपोर्ट
आजाद देश में गुलामी का काला कानून लगाने को तैयार भाजपा सरकार………..

अपनो को बचाने के चक्कर में, आम आदमी के हक पर भाजपा सरकार का ढाका…….

वोट मांगे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए, जनता को चोट दी भ्रष्टाचार को संरक्षण देने के लिए…..

जयपुर। जिस भाजपा सरकार को जनता ने पूर्ण बहुमत से सरकार में इसलिए बिठाया था कि देश में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा, देश में विकास बढ़ेगा, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। लेकिन भाजपा सरकार के लगभग 4 साल गुजरने को आए ना तो भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सका, ना ही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लग सका, और ना ही विकास अपनी गति पकड़ सका। जनता के सपनों पर खुद का भविष्य बनाने वाली भाजपा सरकार अब अपने तानाशाही रवैया पर उतर आई है जो सरकार मंच के ऊपर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े बोल बोला करती थी आज वही सरकार अपने भ्रष्टाचार को दबाने के लिए तथा भ्रष्टाचार को संरक्षण देने के लिए काला कानून लगाने को तैयार है आज देश बेरोजगारी, किसान आत्महत्या पत्रकार सुरक्षा ,आरक्षण, दुष्कर्म तथा मंदी जैसी मार झेल रहा है। और सरकार जिसे इन पर मंथन करना चाहिए वह इन सब को भूल कर अपने चहेते को बचाने के चक्कर में आमजन के अधिकारों तथा हक पर डाका डालने का काम कर रही है। देश में हर एक आम नागरिक को अपनी सुरक्षा की गुहार लगाने और अपने अधिकारों की महात्मा गांधी ने आजादी दिलाई थी। आज उसी देश में भाजपा सरकार काले कानून की बेड़ियां आमजन के साथ-साथ देश के चौथे स्तंभ पर भी डालने की तैयारी में है। राजस्थान सरकार के द्वारा सीआरपीसी में संशोधन का जो विधेयक लाया जा रहा है उससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। राजस्थान सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की गरज से सीआरपीसी की धारा 156 (3 ) में संशोधन करके भ्रष्ट लोक सेवकों को संरक्षण प्रदान कर रही है और धारा 228 में बी क्लोज जोड़कर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन कर रही है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page