2.43 बजे रॉकेट जीएसएलव-एमके3 से लॉन्च किया जाएगा। क्रायोजेनिक स्टेज पर लिक्विड ऑक्सीजन की फिलिंग पूरी हो गई है, और लिक्विड हाइड्रोजन की फिलिंग जारी है। दोपहर 2:43 बजे श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा।
#ISRO #Chandrayaan2
As our journey begins, do you know what is the distance of Moon from Earth? The average distance is 3, 84, 000 km, Vikram lander will land on Moon on the 48th day of the mission, which begins today.
Here's different view of #GSLVMkIII-M1 pic.twitter.com/4LFEmT2xxZ— ISRO (@isro) July 22, 2019
चंद्रयान-2 को 15 जुलाई को लॉन्च किया जाना था, लेकिन लॉन्चिंग से एक घंटे पहले ही इसे रोक लिया गया. इसके लॉन्च के 56 मिनट पहले व्हीकल में तकनीकी खामी पाई गई थी, जिसके बाद एहतियात के तौर पर इसके लॉन्च को रद्द करने का फैसला लिया गया.
- करीब 44 मीटर लंबे, 640 टन वजनी जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लांच व्हीकल-मार्क III से किया जाएगा लॉन्च
- इसी रॉकेट में 3.8 टन का चंद्रयान स्पेसक्राफ्ट है, रॉकेट को ‘बाहुबली’ उपनाम दिया गया है
- रॉकेट के पहले स्टेज में दो स्ट्रैप-ऑन बूस्टर्स, दूसरे स्टेज में दो विकास इंजन और तीसरे स्टेज में एक क्रायोजेनिक इंजन है
- अपनी उड़ान के करीब 16 मिनट बाद 375 करोड़ रुपये का जीएसएलवी-मार्क III रॉकेट
- 603 करोड़ रुपये के चंद्रयान-2 अंतरिक्ष यान को पृथ्वी पार्किंग में 170 गुणा 40,400 किलोमीटर की कक्षा में रखेगा